*🙏🏻सतगुरुदेव की जय🙏🏻*
*बन्दीछोड कबीर साहेब की जय*
*बन्दीछोड गरीबदास जी महाराज की जय*
*स्वामी रामदेवानंद जी महाराज की जय*

*🙏🏻🌹बन्दीछोड सतगुरु रामपाल जी महाराज की जय🌹🙏🏻*

*☄भक्ति बोध ☄*

      *"साहेब कबीर जी की वाणी से सतगुरु महिमा"*

👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

*🔹वाणी :-* गुरु द्रोही की पैड पर , जे पग आवै बीर ।
चौरासी निश्चय पड़ै , सतगुरु कहैं कबीर।। (45)


*🔅सरलार्थ :-    संत गरीबदास जी ने अपने गुरु भगवान कबीर जी को साक्षी बनाकर कहा है कि यदि गुरु द्रोही की पैड पर यदि किसी भाई का पैर भी रखा जाता है तो वह 84 लाख प्रकार के प्राणियों के शरीरों में कष्ट उठाएगा। फिर गुरु द्रोही की तो और भी बुरी दशा होगी। गुरु द्रोही की पैड (पैर का मिट्टी पर चिन्ह) पर किसी का पैर रखा जाता है और वह भी 84 लाख योनियों में भटकता है तो जो गुरु के साथ शत्रुता करता है या निंदा करता है, वह गुरु द्रोही कहलाता है, उसकी कितनी बुरी दशा होगी? यह आसानी से जान सकते हैं।*

 *भावार्थ : पैड़ पर पैर रखा जाना का अर्थ केवल यह नहीं है कि किसी रास्ते से चला जा रहा हो और उसके पैर के चिन्ह हो, उन पर किसी का पैर रखा जाने से नरक में व 84 लाख योनियों में गिर जाएगा। नहीं, भावार्थ यह है कि गुरु द्रोही गुरुजी की निंदा कर रहा है और अन्य शिष्य उसकी हां में हां मिलाएं, उसने गुरु द्रोही की पैर पर पैर रख दिया। उस शिष्य का नाम खंडित हो जाएगा, भक्ति नष्ट हो जाएगी। जिस कारण से गुरु द्रोही की हां में हां मिलाने वाला 84 लाख प्रकार की योनियों में कष्ट उठाता है और गुरुद्रोही को तो कितना कष्ट उठाना पड़ेगा, उसका तो वर्णन नहीं किया जा सकता (45)*

*👉🏻 मालिक की दया से इससे आगे की वाणी का सरलार्थ रात 9 बजे ग्रुप में डाला जाएगा।🙏🏻*

*🙏🏻सत साहेब🙏🏻*

Post a Comment

Previous Post Next Post